google-site-verification=YdVoBE0dIDpwYkCvwFVJfuL8wvDZpIfGY0SMggR89JU

अवैध खनन के खिलाफ बाबा ने खोला मोर्चा, दूध फैक्ट्री के सामने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

आंवला। अवैध खनन के खिलाफ योगी बाबा ने खोला मोर्चा, दूध की फैक्ट्री के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बाबा ने अवैध खनन करने वालों पर आरोप लगाया है कि यह लोग बिना परमिशन अवैध खनन कर रहे हैं इससे पहले इस संबंध में 29-12-2023 को तहसीलदार आवला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी और तीन दिन का समय दिया था अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के उपरांत आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूध फैक्ट्री के मैनेजर अनमोल शर्मा ने बताया बाबा जी का धरना अवैध खनन के खिलाफ है हमारी कम्पनी में सभी कार्य नियम अनुसार ही होते हैं हमें जितनी भी मिट्टी की जरूरत होती है उसकी परमिशन लेकर ही मिट्टी लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!