google-site-verification=YdVoBE0dIDpwYkCvwFVJfuL8wvDZpIfGY0SMggR89JU

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बरेली। जन कल्याण हेतु सड़क दुर्घटना और उससे संबंधित यातायात नियमों का जागरूकता एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय नियमित शिविर के अंतर्गत प्रथम सत्र की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत की उपस्थिति में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में स्कूल की बालिकाओं के बीच किया गया, जिसमें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने बताया ठंड का मौसम चल रहा है सड़क पर कोहरा के कारण दुर्घटनाएं हो रही है दो पहिए वाहन और चार पहिए वाहन, ट्रैक्टर, ट्रक, साइकिल व ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और नारी शक्ति करण में बाल विवाह के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करते हुए सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1098 बताया मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया भारत में सभी को मत डालने का मौलिक अधिकार है निर्वाचन के दिन 18 वर्ष के सभी वोटरों को राष्ट्रीय हित में सरकार चुनने के लिए वोट डाल कर अपने मत अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।


जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, सदस्य आशा सिंह, रामकिशोर, जेआर गुप्ता, अर्चना राजपूत, मधु, निम्मी, वंशिका यादव, हिना सागर, सानू, निशी, उर्वशी राठौर, कसक कश्यप, नीलम, शिफा आदि लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!