google-site-verification=YdVoBE0dIDpwYkCvwFVJfuL8wvDZpIfGY0SMggR89JU

लोहड़ी की शाम, होटल रेडिसन संग बेटियों के नाम

बरेली। पंजाबी महासभा सोसाइटी और पंजाबी अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित भव्य लोहड़ी मेला गुरुवार 11 जनवरी को होटल रेडिसन में शाम 7 बजे से कर रही है। इसको लेकर पांच तारा होटल रेडिसन स्पॉन्सर शिप कर रहा है। इसमें मशहूर पंजाबी कलाकार दीप मनी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की साय 7 बजे प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रस्तुति के बाद पंजाबी महासभा भव्य लोहड़ी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया है। होटल शेफ मनोज द्वारा विभिन्न प्रकार के मल्टी कुजीन, लजीज व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है। जो अतिथियों का जायका बढ़ाएंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान यतिन भाटिया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह लोहड़ी कार्यक्रम बेटियों के नाम है।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संघ संघचालक शशांक भाटिया, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष व्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य, विशिष्ठ अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, विधायक सहारनपुर महानगर राजीव कुंमवर, विधायक पलिया हरविंदर कुमार साहनी, तिलक राज बेहड, विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा आदि शामिल रहेंगे।

भव्य लोहडी मेले में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन को पंजाबी महासभा ने सभी को आगामी लोहड़ी पर्व की लख लख अग्रिम बधाइयां देते हुए यतिन भाटिया द्वारा जानकारी दी गई है कि सभी के द्वारा लोहड़ी पर्व को बना कर वर्ष 2024 में जन्मी कन्याओं के मां बाप को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सम्मानित किया जाएगा।

होटल जनरल मैनेजर हर्षित उप्पल द्वारा जानकारी दी गई है कि होटल रेडिसन में कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शहर में सभी को सम्मानित तरीके से कार्ड व एंट्री पास से सादर आमंत्रित किया गया है। सभी युवा भव्य लोहड़ी मेले के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। जो की बहुत बड़ी संख्या में लोहड़ी मेले में साथियों के साथ शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए युवा साथी अपनी जिम्मेदारी को कार्यक्रम में बखूबी निभाएंगे। आयोजित प्रेसवार्ता में देवराज चंडोक, यतिन भाटिया, मनु बख्शी, अंकित भाटिया, गोलू मेहांशु व शेंकी बिंद्रा आदि उपस्थित रहे।
जानकारी अमित एन शर्मा एमएलओ होटल रेडिसन बरेली द्वारा जारी प्रेसनोट से प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!